नई दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के प्रतिबंध की वजह से विदेशी निवेशक अभी तक सिर्फ उन्हीं सरकारी और कॉर्पोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकते थे, जो 3 या उससे अधिक साल के हैं, लेकिन अब आरबीआई ने विदेशी निवेशकों पर लगाए अपने इस प्रतिबंध को वापस लेने का फैसला कर लिया है।
आरबीआई ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि वह अपने उस प्रतिबंध को वापस ले रहा है, जिसकी वजह से विदेशी निवेशक सिर्फ उन्हीं सरकारी और कॉर्पोरेट बॉन्ड में निवेश कर सकते थे, जो 3 या उससे ज्यादा साल के हैं। इस प्रतिबंध के वापस लिए जाने से घरेलू बॉन्ड मार्केट और मजबूत बन सकता है।
आरबीआई का यह बयान हाल ही में हुई दो नीलामियों में निवेशकों की खास दिलचस्पी न दिखाने के बाद आया है। इसकी वजह से सॉवरन ऋण में वृद्धि हुई। बता दें कि गुरुवार के 7.37 पर्सेंट के 2023 बॉन्ड की नीलामी में, आरबीआई 30 बिलियन में से सिर्फ 430 मिलियन रुपये बेचने में ही कामयाब रहा शेष को प्राथमिक डीलरों द्वारा खरीदा जाना था।