लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 92 अंक बढ़ा

0
597

नई दिल्ली । लगातार चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 92 अंक चढ़कर 33,880 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23 अंक की उछाल के साथ 10,402 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा में गिरावट रही, जबकि मेटल, बैंकिंग औऱ रियल्टी मजबूती के साथ बंद हुए।

मिडकैप में बढ़त, स्मॉलकैप में हल्की गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार कर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16653 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप शेयरों में आईआईएफएल, ओबेरॉय रियल्टी, अडानी पावर, पीएनबी हाउसिंग, ब्लूडार्ट, नेशनल एल्युमीनियम, रैमको सीमेंट, चोलाफिन, मुथूट फाइनेंस, टाटा पावर, रिलायंस इंफ्रा, एमफैसिस औऱ अपोलो हॉस्पिटल 2-5.72 फीसदी तक बढ़े। वहीं वक्रांगी, आईजीएल, बायरकॉर्प, गोदरेज एग्रोवेट, आरकॉम, नेरोलेक पेंट, फेडरल बैंक, एल्केम, आईडीएफसी बैंक और इंडियन होटल 4.98-1.42 फीसदी तक गिरे।

मेटल इंडेक्स 2.04% बढ़ा, निफ्टी ऑटो 0.75% टूटा
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.2 फीसदी और 0.21 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़कर 25,226.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.04 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा रियल्टी इंडेक्स 1.09 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा।
अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त पर बंद
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 46 अंक बढ़कर 23,979 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट 35 अंक की उछाल के साथ 6950 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.33 फीसदी चढ़कर 2613 के स्तर पर बंद हुआ।