कोटा से कैट कोर्स परीक्षा में 83% छात्र हुए उत्तीर्ण

0
1271

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कैट कोर्स (सर्टिफिकेट इन एकाउंटिंग टेक्निक्स) की जनवरी 2018 में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। कोटा चैप्टर सेक्रेटरी सीएमए जय बंसल ने बताया कि कोटा सेन्टर से कैट परीक्षा में 83% छात्र पास हुये।

कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए एस.एन.मित्तल ने बताया कि जून 2018 में सीएमए कोर्स की होने वाली परीक्षा के लिए सभी कोर्स हेतु छात्रों को एडमिशन की तारीख 7 फरवरी 2018 तक बढ़ा दी है, उन्होंने बताया कि कैट कोर्स में पास स्टूडेन्ट सीएमए इंटरमीडिएट में सीधे प्रवेश ले सकते है।