राजस्थान दिवस पर कोटा में 29 व 30 मार्च को होगा भव्य आयोजन

0
42

जिला प्रशासन एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने तैयारियों को लेकर किया मंथन

कोटा। कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी के दिशा निर्देश पर राजस्थान उत्सव पर कोटा में 29 एवं 30 मार्च को कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तैयारियों को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पाण्डे, सहायक निदेशक सन्दीप श्रीवास्तव, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया एवं कोषाध्यक्ष अकुंर गुप्ता ने कार्यक्रमों को लेकर अन्तिम रूप प्रदान किया।

होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पयर्टन विभाग के साथ मिलकर कोटा के प्रसिद्ध स्थलों पर निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें आमजन भी कोटा के पर्यटन को लेकर जन सह‌भागिता निभा रहा है।

उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन से हम कोटा को पयर्टन नगरी के रूप में स्थापित करने के भरपूर प्रयास कर रहे हैं। जिसमें जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन से इस दिशा मे बेहत‌रीन कार्य हो रहा है। धीरे-धीरे कोटा में पर्यटक आने लगे हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के योजनाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पांडे एवं सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन पर्यटन से जुड़ी सभी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 29 मार्च को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का दशहरा मैदान में आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 51 कलाकारों की टीम राज्य के कई शहरों से बुलाई गई है।

समारोह में अपनी कई प्रस्तुतियां देगी। 30 मार्च रविवार को किशोर सागर तालाब पर सांय 6:00 बजे भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कच्छी घोड़ी नृत्य, लोकगीत, भवाई, बिंदोरी, नृत्य लोक गायन एवं देशभक्ति गीतों सहित कई प्रस्तुतियां दी जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने बताया कि 30 मार्च को किशोर सागर तालाब पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी के मुख्य अतिथ्य में कोटा के पर्यटन को विकसित करने के लिए किये जा रहे प्रयास करने वाली विभूतियां, कलाकारों एवं कोटा महोत्सव को अपार सफलता दिलाने में भागीदारी निभाने वाले सह प्रयोजकों एवं प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों व संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव, संदीप पाडिया, मुख्य सलाहकार अनिल मूंदड़ा एवं कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने सभी व्यापारियों, उद्यमियों, होटल रिसोर्ट व्यवसाइयों, पर्यटन से जुड़े लोगो संस्थाओं एवं आमजन से अपील की है कि राजस्थान उत्सव के तहत आयोजित सभी आयोजनों में अपनी पूरी भागीदारी निभाकर आयोजन को सफल बनाएं।