अखिल भारतीय अग्रवाल जिला संगठन का सामूहिक गणगौर उद्यापन 31 को

0
26

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल जिला संगठन जिला कोटा की ओर से 31 मार्च को प्रातः 9:30 बजे सनातन धर्म मंदिर दादाबाड़ी में सामूहिक गणगौर उद्यापन किया जाएगा। इससे पहले महिलाएं जलेरी भरकर लाईं। जिसके बाद सनातन धर्म मंदिर पर गणगौर की स्थापना की गई। गणगौर का प्रतिदिन पूजन किया जा रहा है।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल ने बताया कि उद्यापन के बाद दोपहर 2 बजे गाजे बाजे के साथ ईसर और गणगौर की भव्य व सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान शोभायात्रा में सोलह शृंगार से सजी महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। महामंत्री रीना मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गणगौर महारानी, गणगौर क्वीन, बणी ठणी गणगौर समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। वहीं, सभी गौरणियों को भी उपहार भेंट किए जाएंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजलि गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा में बग्घियों में ईसर गणगौर और शिव पार्वती के स्वरूप की सजीव झांकियां चलेंगी। जिन्हें बस्सी से श्रृंगारित कराया जाएगा। साथ ही, कच्छी घोड़ी नृत्य और गैर नृत्य करती महिलाएं और बैंड वादन करते दल चलेंगे। शोभायात्रा में सर्वसमाज की महिलाएं शामिल हो सकेंगी।

कार्यक्रम को लेकर शनिवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल, युवा अध्यक्ष मुकेश जैन, जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा उपाध्यक्ष रजनीश गोयल, शशि गोयल, नेहा छामुनिया, उर्मिला मित्तल समेत कईं लोग मौजूद रहे।