धांसू कैमरा और 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo का नया फोन

0
9

नई दिल्ली। वीवो का नया फोन भारत में जल्द एंट्री कर सकता है। इस फोन का नाम Vivo Y39 5G है। यह पिछले महीने मलेशिया में हुआ था। फोन के इंडिया लॉन्च की डेट को अभी ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया गया है।

इसी बीच Xpertpick की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें टिपस्टर सुधांशु का हवाला देते हुए इस अपकमिंग फोन की डीटेल्स को शेयर किया गया है। फोन भारत में दो वेरिएंट – 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आएगा। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस फोन को ओशन ब्लू और लोटस पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन के प्रोमोशनल मटीरियल के आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी इस फोन में 720 x 1608 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का होगा। प्रोमो इमेज में फोन के डिसप्ले साइज की जानकारी नहीं दी गई है।

रैम: फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑफर करने वाली है।

कैमरा : फोन के रियर में आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और रिंग एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे देखने को मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस शामिल होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। प्रोमो मटीरियल्स की मानें, तो फोन में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन के इंडियन और ग्लोबल वेरिएंट में कोई फर्क नहीं होगा। फोन का ग्लोबल वेरिएंट 6.68 इंच के LCD पैनल, LPDDR4x रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, 8जीबी तक की वर्तुअल रैम, ऐंड्रॉयड 15 और IP65 रेटिंग के साथ आएगा।