नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार में तेजी जारी है। मंगलवार को रेकॉर्ड बनाने के बाद आज भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 34,057 अंकों के साथ की। निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 10,528 पर खुला। शुरुआती घंटे में बाजार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 34,123 अंकों पर और निफ्टी 10,547 अंक पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार के कारोबार में सनफार्मा, डॉ. रेड्डी, ऐक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति और टाटा मोटर्स आदि के शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईटीसी, कोल इंडिया आदि के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है। इससे पहले मगंलवार को शेयर बाजार रेकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स ने मंगलवार को 34,000 को स्तर को पहली बार पार किया, साथ ही निफ्टी भी 10,500 को लेवल को पहली बार छूने में कामयाब रहा था।