श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति और उत्साह के साथ मनाया
कोटा। महावीर नगर द्वितीय स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगलवार को आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में 1008 श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
मंदिर अध्यक्ष दर्पण जैन ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत भगवान आदिनाथ का प्रथम अभिषेक और शांतिधारा से हुई। यह पवित्र अनुष्ठान विमल जैन (नांता), कैलाश मारवाड़ा, महावीर पाटनी, और दर्पण कासलीवाल परिवार द्वारा सम्पन्न किया गया। इसके बाद 11 किलो का भव्य निर्वाण लड्डू भरत चक्रवर्ती विमल—शिमला जैन वर्द्धमान परिवार एवं अन्य 24 परिवारों ने बड़े ही भक्ति भाव से भगवान को अर्पित किया।
इस अवसर पर धर्मसभा में आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान आदिनाथ के बताए मार्ग पर चलकर जीवन को पवित्र और सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने समाज को मांगी तुंगी सिद्धक्षेत्र में 450 खंडित मूर्तियों के जीर्णोद्धार का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “नए विग्रह विराजित करने से कहीं अधिक पुण्य खंडित मूर्तियों का जीर्णोद्धार कर उन्हें पुनः स्थापित करने में है।” आचार्य श्री ने समाजसेवा के साथ धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का संदेश दिया।
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के विशिष्ट उपाध्यक्ष जे.के. जैन ने बताया कि बाहर से आए पदाधिकारियों के गुरुदेव के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही, राकेश जैन मडिया को भारतीय जनता पार्टी का पुनः शहर जिला अध्यक्ष बनने पर आशीर्वाद प्रदान करते हुए, उन्हें अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी के लिए एक बुकलेट तैयार करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के पदाधिकारियों अध्यक्ष विमल जैन, महामंत्री विनोद टोरडी,कार्याध्यक्ष जे के जैन प्रकाश बज, दर्पण जैन, और राजकुमार पाटौदी ने राकेश जैन का तिलक, माला और सम्मान किया।