भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस मार्च से 19 थर्ड एसी हमसफर रैक के साथ संचालित होगी

0
14

कोटा। Bhagalpur-Ajmer Express Train: रेलवे द्वारा सोगरिया होकर जाने वाली भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को अब हमसफर के रूप में संचालित किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस भागलपुर से 6 मार्च से एवं गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस अजमेर से8 मार्च से हमसफर के रूप में संचालित होगी। इस गाड़ी में 19 थर्ड एसी कोच, 02 पॉवरकार व 01 पेट्रीकार सहित कुल 22 कोच होगें।