GATE Admit Card: आईआईटी रुड़की ने गेट एडमिट कार्ड किया जारी, डाउनलोड करें

0
10

नई दिल्ली। GATE admit card 2025 : आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आपको बता दें कि गेट क्वालीफाई कर सिर्फ आईआईटी से इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री के लिए दाखिला नहीं मिलता बल्कि इस स्कोर के आधार पर देश की विभिन्न पीएसयू में नौकरी व स्कॉलरशिप्स भी मिलती है।

परीक्षा आईआईटी रुड़की एक, दो, 15 और 16 फरवरी को आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) बेंगलुरू की ओर से प्रस्तावित मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए गेट परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जाएगा। स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गेट परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। गेट का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा। परीक्षा में छात्रों से प्रश्न जनरल एप्टिट्यूड और उनके द्वारा चुने गए विषय से पूछे जाएंगे।

GATE Admit Card

परीक्षा शिड्यूडल

  • शनिवार 1 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीएस1, एजी, एमए
  • शनिवार 1 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीएस2, एनएम, एमटी, टीएफ, आईएन
  • रविवार 2 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक एमई, पीई, एआर
  • रविवार 2 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ईई
  • शनिवार 15 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीवाई, एई, डीए, ईएस, पीआई
  • शनिवार 15 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ईसी, जीई, एक्सएच, बीएम, ईवाई
  • रविवार 16 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीई1, जीजी, सीएच, पीएच, बीटी
  • रविवार 16 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीई2, एसटी, एक्सई, एक्सएल, एमएन

मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) सेक्शन में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। प्रत्येक एक अंक के MCQ प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे। 2 अंक वाले प्रत्येक एमसीक्यू प्रश्न का गलत उत्तर देने पर दो तिहाई अंक कम कर दिए जाएंगे। मल्टिपल सेलेक्ट प्रश्न (MSQ) और नूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्नों का गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।