CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आवेदन फॉर्म भरने का तरीका

0
6

नई दिल्ली। CUET PG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – स्नातकोत्तर (CUET PG) कार्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. या exam.nta.ac.in/CUET-PG. के माध्यम से सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2025 (रात 11:50 बजे) है।
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 फरवरी, 2025 है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 3 फरवरी से शुरू होकर 5 फरवरी, 2025 रात 11:50 बजे तक चलेगी।

13 मार्च से होगी परीक्षा
परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी कार्यक्रम के माध्यम से कुल 157 विषय पेश किए जा रहे हैं। यह परीक्षा देश भर के 312 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत के बाहर के 27 शहर शामिल हैं।

आयोजनतिथि
पंजीकरण शुरू3 जनवरी
पंजीकरण की अंतिम तिथि1 फरवरी रात 11:50 बजे
शुल्क भुगतान2 फरवरी
सुधार विंडो3 से 5 फरवरी रात 11:50 बजे
परीक्षा13 से 31 मार्च

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) दिए जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटा 30 मिनट होगी। CUET PG 2025 अंकन योजना के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए एक अंक काटा जाएगा। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

CUET PG Application Form: आवेदन शुल्क

वर्गआवेदन शुल्क (अधिकतम दो टेस्ट पेपर्स के लिए)अतिरिक्त टेस्ट पेपर्स के लिए शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर)
सामान्य1400700
ओबीसी-एनसीएल/जनरल ईडब्ल्यूएस1200600
एससी/एसटी/थर्ड जेंडर1100600
लोक निर्माण विभाग1000600

कैसे करें आवेदन

  1. सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं।
  2. होमपेज पर “CUET-PG 2025 के लिए पंजीकरण अभी लाइव है” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण विंडो खुलेगी, उपलब्ध “नया पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन पत्र भरें।
  5. सभी आवश्यक दस्तावेजों को उल्लिखित प्रारूप में अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपने रिकार्ड के लिए उसकी एक प्रति अपने पास रखें।