हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन लॉन्च, बुकिंग शुरू; जानिए कीमत

0
3

नई दिल्ली। Hero XPulse 200 4V Pro Dakar: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 1.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस बाइक को 18 दिसंबर से बुक किया जा सकता है। ये खास एडिशन बाइक पुरानी हीरो एक्सपल्स 200 4V की तुलना में कुछ खास बदलावों के साथ आई है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।

डिजाइन और लिवरी
जहां तक डिजाइन की बात है, इस बाइक के बॉडी पैनल वही हैं, जो रेगुलर एक्सपल्स 200 4V में मिलते हैं, लेकिन डकार एडिशन को डकार रैली से इंस्पायर लिवरी मिली है। फ्यूल टैंक पर डकार के लोगो का बड़ा स्टीकर लगाया गया है। साथ ही साइड पैनल्स पर हीरो के खास ग्राफिक्स भी देखे जा सकते हैं। यह लिवरी बाइक को एक स्पेशल और रेसिंग लुक देती है, जो ऑफ-रोड राइडिंग के शौकीनों के लिए एक आकर्षक फीचर है।

प्रदर्शन और हार्डवेयर
हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन को बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए कई टेक्नोलॉजी में सुधार किए गए हैं। इसमें फ्रंट सस्पेंशन को 250 मिमी. ट्रैवल के साथ एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन से लैस किया गया है, जिससे यह बाइक कठिन से कठिन रास्तों पर भी आराम से चल सकती है। इसके अलावा इसकी 270 मिमी. की ग्राउंड क्लीयरेंस इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए और भी बेहतर बनाती है।

बाइक में तीन एबीएस मोड्स (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से राइडर विभिन्न प्रकार की सिचुएशंस में एबीएस के स्तर को कस्टमाइज कर सकता है। इससे बाइक की ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और सेफ्टी में भी सुधार होता है।

इंजन और पावर
हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन में 199.6cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.9bhp की पावर और 17.35nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है, जो सटीक और कंफर्ट शिफ्टिंग प्रदान करता है।

व्हील और ब्रेकिंग सिस्टम
इस बाइक में 21 इंच का फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील दिया गया है, जो बाइक को ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान स्टेबिलिटी और बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो फास्ट राइडिंग और कठिन रास्तों पर भी पूरी सेफ्टी प्रदान करते हैं।

बुकिंग और डिलीवरी
हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन की बुकिंग 18 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद इसकी डिलीवरी भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी। जो लोग ऑफ-रोड बाइकिंग के शौकिन हैं और एक स्टाइलिश व पावरफुल बाइक की तलाश में हैं, उनके लिए यह बाइक एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। (p.c-htauto)