नई दिल्ली। Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को गिरावट से उबरकर तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
दोपहर 1 बजे, बीएसई सेंसेक्स 360.29 अंकों या 0.44% की बढ़त के साथ 81,650.25 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 80.45 अंकों या 0.33% की बढ़त के साथ 24,629.15 पर कारोबार करता दिखा।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सुबह बाजार खुलते ही भारी गिरावट देखी गई। सेंसक्स फिलहाल 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 80,225.59 अंकों पर चल रहा है। ऐसे ही निफ्टी 300 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 24,227.25 अंक तक पहुंच गया है।
धातु शेयरों में भारी बिकवाली, कमजोर वैश्विक कारकों और विदेशी कोषों की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 412.8 अंक गिरकर 80,877.16 पर खुला और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 129.85 अंक गिरकर 24,418.85 पर कारोबार करते हुए खुला। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे बढ़कर 84.86 पर पहुंचा।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट हुई। दूसरी ओर भारती एयरटेल, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। शेयर बाजार को आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।