Special train: प्रयागराज महाकुंभ के लिए 17 जनवरी से कोटा से चलेगी स्पेशल ट्रेन

0
10

बनारस तक जाएगी ट्रेन, श्रद्धालुओं के लिए रेलवे करेगा विशेष प्रबन्ध

कोटा। Mahakumbh special train: प्रयागराज महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए कोटा से स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने गुरुवार को स्पेशल ट्रेन के परिचालन को मंजूरी दे दी है। 17 जनवरी से शुरू होने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन सोगरिया स्टेशन से (मंगलवार और शुक्रवार) से चलेगी।

यह ट्रेन दोनों और से 7-7 फेरे करेगी। ज्ञात हो कि 3 दिसम्बर को दिल्ली में आयोजित बैठक में स्पीकर बिरला ने रेलवे बोर्ड के चेयरमेन को कोटा से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने को कहा था।

गाड़ी संख्या 09801 मंगलवार व शुक्रवार को सोगरिया से प्रात: 8:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09802 बुधवार व शनिवार को दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को 3:45 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन 17, 21, 24 जनवरी, 7, 14, 18 और 21 फरवरी 2025 को, और बनारस से 18, 22, 25 जनवरी, 8, 15, 19, और 22 फरवरी 2025 को चलेगी।

पूर्व में ट्रेन का संचालन कोटा से किया जाना प्रस्तावित था लेकिन कोटा में निर्माण कार्य जारी होने के कारण इसे सोगरिया से चलाया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व पाण्डाल सहित अन्य प्रबन्ध भी किए जाएंगे। वहीं कुम्भ के दौरान प्रयागराज में ट्रैफिक का दबाव अधिक होने के कारण इसे अब बनारस तक चलाया जाएगा।

सोगरिया व बनारस के मध्य ट्रेन अन्ता, बारां, अटरू, छबड़ा, गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोक नगर, मूंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, रीठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और चुनार स्टेशनों पर रुकेगी।