स्पीकर बिरला के 62वें जन्मदिन पर शिवपुरा में निशुल्क उपचार शिविर आयोजित

0
8

देहदान का संकल्प लेने वाले छोटे लाल का किया पैर छूकर नागरिक अभिनंदन

कोटा। श्रीनाथ चेरिटेबल हॉस्पिटल शिवपुरा व भाजपा युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 62वें जन्मदिन पर एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं रोग जांच शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक देवनारायण मंदिर चौक में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज राठौर ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा और पूर्व उप महापौर योगेंद्र खींची एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह सिकरवार द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन और न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा की प्रिंसिपल संगीता सक्सेना मौजूद रहे।

चिकित्सा शिविर में एक दर्जन से अधिक राजकीय चिकित्सकों ने रोगियों को परामर्श दिया और निशुल्क जांच की, दवाओं का वितरण भी हुआ। इस मौके पर अतिथियों द्वारा शिवपुरा निवासी छोटे लाल को देहदान के लिए संकल्प पत्र से सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने पैर छुए और अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि ओम बिरला एक प्रेरणा का नाम है। हर परिस्थिति में भी आमजन और कार्यकताओं के साथ खड़े रहते हैं। संवेदनशीलता से कार्य करते हैं। उनके जन्मदिन पर कहीं जगह सेवा कार्य हो रहे हैं कार्यकर्ताओं में जोश जुनून उमड़ रहा है। कहीं रक्तदान, चिकित्सा शिविर विभिन्न जगहों पर अनेक वितरण कार्यक्रम हुए हैं। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया यहां बहुत सराहनीय कार्य हुआ है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि स्पीकर बिरला की इच्छा, प्रतिभा और ध्येय है कि मानव, पशु पक्षी जिसमें आत्मा है सभी को लाभ पहुंचा सके। उन्हें सबका ख्याल है यह हमें गौरवान्वित करता हैं। प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने कहां की स्पीकर बिरला की संकल्पित और सक्रिय व्यवस्था जन जन के लिए लाभकारी है। वे संसदीय क्षेत्र के साथ राजस्थानी और सम्पूर्ण देश को निरोगी रखने की मुहिम पर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने स्पीकर बिरला को समाज और सामाजिकता के सामंजस्य से कार्य करने वाले लोकप्रिय सांसद बताते हुए जन्मदिन की बधाई और चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं भी दी। आमजन ने चिकित्सा शिविर को मानवीय सरोकार बताया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। सभी आगंतुक का डॉ. मनोज राठौर और राहुल सिकरवार ने धन्यवाद दिया।

ये रहे डॉक्टर उपस्थित
डॉ. ए. पी. सामर यूरोलोजी लेप्रोस्कॉपिक सर्जन, डॉ. आर. सी. मीणा दमा, एलर्जी, ह्रदय रोग विशषज्ञ, डॉ मारूफ रज़ा जनरल फिजिशियन, डॉ. निधि सेक्सना (जनरल फिजिशियन & गायनिक, रिटायर्ड प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कोटा पूर्व चिकित्सक, जे. के.लॉन हॉस्पिटल इंचार्ज श्रीनाथ चैरिटेबल हॉस्पिटल शिवपुरा और डॉ मनोज राठौर फिजियो, डॉ. आशीष चंदेल होम्योपैथी, डॉ. अभिनव सोनी (हड्डी रोग) सी. स्पाइन सर्जन, डॉ. अर्पित बंसल (नेत्र रोग ), डॉ. प्रतीक गुप्ता (दंत रोग), डॉ. प्रियंका गुप्ता नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आदि उपलब्ध रहेंगे।

ये मिली शिविर में निशुल्क सुविधाएं
विशाल चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगियों को मधुमेह, हीमोग्लोबिन, अस्ति घनत्व, सामान्य स्वास्थ्य, बीपी, नाक कान गला, आंखें, दांत, हड्डी व चर्म रोग सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा उचित जांचें भी की गई। इस मौके पर आयोजित शिविर में दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह हाडा, पार्षद जितेंद्र सिंह, पार्षद प्रदीप कसाना, शिवपुरा के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष घीसा सिंह चौहान, हरमेंद्र सिंह और छत्रपति स्कूल प्रबंधक मदन मोहन सिसोदिया सहित मौसम हाडा, हुकुम सिंह, चंदन सेन, त्रिलोक बैरागी, कुणाल प्रजापति, संदीप जांगिड़, प्रदीप शर्मा, प्रिंस मेहरा, प्रियांश राठौर आदि उपस्थित रहे आयोजकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी ने भी मनाया बिरला का जन्मदिन
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के जन्मदिन को स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी द्वारा सेवा दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान सोसायटी के प्रदेश संयोजक विकास शर्मा के नेतृत्व में न्यू मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड व एनआईसीयू नीकू वार्ड में स्वास्थ्य वर्धक किट एवं जरूरतमंद शिशुओं के लिए मिल्क पाउडर का वितरण किया गया। वहीं 4 दिसंबर पर जन्म लेने वाले सभी शिशुओं को किट का वितरण किया गया।