कोटा। समाज में प्रशिक्षण एवं बेहतर उन्नति के लिए स्थापित राष्ट्रीय स्तर की संस्था इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट आईएसटीडी कोटा चैप्टर का 18वां स्थापना दिवस सोमवार को ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ संस्था की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता चौहान, संरक्षक वीके जेटली, सलाहकार जीडी पटेल , उपाध्यक्ष डॉ. केके कंजोलिया एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद संस्था के सचिव समीर भार्गव द्वारा चैप्टर की पिछले साल की गतिविधियों एवं आगामी आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का विवरण दिया गया।
कोटा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह राठौड़ ने संस्था के उद्देश्यों एवं महत्व को बताते हुए नए लोगों को संस्था से जोड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया। पूर्व नेशनल प्रेसिडेंट ISTD अनीता चौहान द्वारा आई.एस.टी.डी के द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
इस उपलक्ष में एक कार्यशाला के तहत राजस्थान पुलिस की साइबर सिक्योरिटी सेल कोटा के सुरेंद्र सिंह एवं बुद्धि प्रकाश द्वारा विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम्स एवं उनसे बचाव के तरीकों के बारे में अति उपयोगी जानकारी प्रदान की गयी।
साथ ही रंगारंग कार्यक्रम के मध्य संस्था के सदस्य पी सी. श्रीनिवासन, सुदामा देवनानी, और बी.एस वर्मा ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में केक काटकर कोटा चैप्टर की वर्षगांठ को मनाया गया। इस अवसर पर नए जुड़े सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. आरसी साहनी, डॉ. एमएल अग्रवाल, कुंजबिहारी नंदवाना, विनय कचौलिया, शंकर अस्कंदानी, प्रो. अरुण कुमार त्यागी, हनुमान सिंह तंवर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आइ.एस.टी.डी के लाइफ मेंबर पुरुषोत्तम शर्मा राजोरा द्वारा किया गया।