इनरव्हील क्लब ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता मूक बधिर बच्चों को किया सम्मानित

0
8

कोटा। झालवाड़ रोड़ स्थित बाधित बाल विकास केन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा में मूक-बधिर बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन इनरव्हील क्लब कोटा द्वारा किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों को उनकी प्रतिभा और उत्साह के लिए सम्मानित किया गया।

इनरव्हील क्लब कोटा की अध्यक्ष चारू जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में समावेशिता और समानता के संदेश को मजबूत करते हैं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे बच्चों में उत्साह का संचार हुआ।

क्लब की सचिव नीता जैन ने बताया कि बच्चों के लिए क्रिकेट, शतरंज व दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव रहा। जीत के बाद बच्चों ने अपने ढंग से जश्न मनाया और मैदान में एकत्रित होकर डांस किया।

विद्यालय की प्रिंसिपल सर्वेश्वरी रानीवाला ने क्लब के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में मदद करते हैं। उन्होंने क्लब की गतिविधियों की सराहना की।

इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. अंजलि अग्रवाल ने प्रिंसिपल सर्वेश्वरी रानीवाला को सम्मानित कर उनके योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम में क्लब की अन्य प्रमुख सदस्य मीनू परियानी, अर्चना अग्रवाल, अलका शर्मा, प्रीति गौतम, अर्चना गोयल, अनीता गोयल, दीपिका गोयल, तनूजा खन्ना, रेनू पालिवाल, वंदना वर्मा, स्नेह गोयल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।