ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के बाद हरकत में आया प्रशासन, ट्रांसफार्मर की पेंडेंसी हुई जीरो

0
7

बारां/ झालावाड़। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बारां, झालावाड़ के दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कृषि उपभोक्ताओं के जले हुए ट्रांसफार्मर की चल रही 15 दिन की पेंडेंसी शून्य हो गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने अपने दौरे के दौरान जिले में कृषि कनेक्शन पर जले ट्रांसफार्मर की पेंडेंसी को तीन दिन में खत्म करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया था।

इस दौरान बारां जिले में 265 ट्रांसफॉर्मर तथा झालावाड़ जिले में 346 ट्रांसफॉर्मर लंबित थे। मंत्री श्री नागर के द्वारा पेंडेंसी को तुरंत क्लीयर करने के निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके बाद बारां में 289 और झालावाड़ जिले में 350 ट्रांसफॉर्मर जयपुर से मंगाए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि अधिकारियों को जले हुए ट्रांसफार्मर को आगे से 72 घंटे में बदलने के लिए निर्देशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसान के खेत में सिंचाई की आवश्यकता के समय में यदि ट्रांसफार्मर नहीं मिले तो उसका साल बर्बाद हो जाता है। ऐसे में, किसान के जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर तुरंत उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं को 6 घंटे थ्री फेस ब्लॉक सप्लाई सुनिश्चित करने एवं ब्लॉक समय में शटडाउन नहीं करने के लिए भी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। वहीं शटडाउन लिए जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है।

कम वोल्टेज में सुधार के लिए छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन से टेप बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके लिए तकनीकी निदेशक प्रसारण निगम केके मीणा द्वारा विशेषज्ञ टीम छबड़ा थर्मल भेजी जाएगी।