बजाज ऑटो उतारेगी बायो गैस से चलने वाली पहली बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च

0
17

नई दिल्ली। Bajaj’s first biogas bike: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) से चलने वाली टू-व्हीलर सीरीज पर काम शुरू कर दिया है। बजाज ऑटो के CEO राजीव बजाज ने पुणे में अमूल क्लीन फ्यूल बायो CNG कार रैली में इसकी जानकारी दी।

राजीव ने बताया, “उनकी कंपनी ब्रांड कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) से चलने वाले टू-वहीलर की एक सीरीज पर काम कर रही है। CNG मोटरसाइकिल CBG के लिए भी उपयुक्त है। CBG के प्रोडक्शन के लिए अमूल जिस तरह का काम कर रहा है, वह स्थिरता के लिए शानदार है। अगर इसे बड़े पैमाने पर परिवर्तित किया जाता है, जो यकीन है कि आने वाले सालों में व्हीकल भी CBG पर चलेंगे।” बजाज के CEO CBG-पावर्ड बाइक्स को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि, इन्हें लॉन्च होने में कम से कम 2 से 3 साल लगेंगे।

वाहन पोर्टल पर उपलब्ध डेटाबेस के अनुसार, बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अब तक फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल की करीब 27,000 यूनिट बेची हैं। इस बाइक को 5 जुलाई को 2KG CNG टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ लॉन्च किया गया है।

यह 3 वैरिएंट ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED में उपलब्ध है। फ्रीडम 125 के लॉन्च के समय बजाज ऑटो ने दावा किया कि ये पेट्रोल की तुलना में लगभग 26.7% CO2 कम उत्सर्जन करती है। बता दें कि बजाज की इलेक्ट्रिक और CNG सेगमेंट (टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर दोनों) में मजबूत उपस्थिति है। इन दोनों का ब्रांड के घरेलू रेवेन्यू में लगभग 44 प्रतिशत हिस्सा है।

अमूल के MD जयेश मेहता ने बताया कि यह कमर्शियल पर्पज के लिए बायोगैस के विकास पर मिलकर काम कर रहा है। इसके अलावा, गुजरात स्थित दूध सहकारी संस्था ने मारुति सुजुकी के साथ मिलकर CBG (कम्प्रेस्ड बायोगैस) प्लांट स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है, ताकि फ्यूचर में CNG पर निर्भरता कम हो। इस पहल से परिवहन सेक्टर को बहुत लाभ होगा, क्योंकि फ्यूल की लागत और कम हो जाएगी।