डॉ. दीपक श्रीवास्तव राष्ट्रीय एसलिप बेस्ट प्रोग्रेसिव लाइब्रेरियन अवार्ड से सम्मनित

0
7

कोटा। सूक्ष्मजीव प्रोद्योगिकी संस्थान चंडीगढ एवं एसोशिएशन ऑफ सीनियर लाईब्रेरी प्रोफेशन्ल्स (एसलिप) के संयुक्त तत्वावधान में टेक्नोलॉजिकल ब्रेकथ्रू एण्ड लाइब्रेरीज़ प्रजेन्ट एण्ड बियोण्ड विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय एसलीप कॉन्क्लेव में सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय एसलिप बेस्ट प्रोग्रेसिव लाइब्रेरियन अवार्ड से शाल, साएटेशन एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया |

यह सम्मान उन्हें प्रोफेसर डॉ. आरके कोहली कुलपति एमीटी विश्वविधालय मोहाली, डॉ. एस कार्तिकेन निदेशक सूक्ष्मजीव प्रोद्योगिकी संस्थान चंडीगढ, डॉ. आरपी कुमार अध्यक्ष एसलीप, डॉ. राजकुमार भाकर, सचिव एसलीप एवं डॉ. वीसी यादव सेवानिवृत प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इज दी लाइब्रेरियन गोइंग टु एक्सटींक्ट इन नियर फ्यूचर बाई क्विकली एक्सेप्टींग टेक्नोलोजीकल चेंज थीम पर आयोजित पेनल डिस्कशन मे बतौर हिस्सा लेते हुये कहा कि तकनीकी परिवर्तन से भविष्य मे लाइब्रेरियन विलुप्त नही होंगे।

क्योंकि टेक्नोलोजी असीस्ट करती है, सुपासीट नहीं। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि लाइब्रेरियन्स को अपडेट एवं अपग्रेड होना होगा। साथ ही इसके लिए रीस्कील एवं अप्सकील पर ध्यान देना होगा | परिवर्तन होते रहेंगे और यह सभी प्रोफेशन में है। हमें अपडेट एवं अपग्रेड होना आवश्यक है। डॉ. श्रीवास्तव ने फोर्टीफ़ाएंग लाईब्रेरी सिस्टम स्ट्रेटेजी फॉर ओवरकमिंग सिक्यूरिटी चेलेंजेज़ विषय पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया।