तेरी मिट्टी में मिल जावां.. फेम गीतकार मनोज मुंतशिर का मोटिवेशनल प्रोग्राम आज

0
18

कोटा। Manoj Muntashir motivational program: राष्ट्रीय दशहरा मेला 2024 में मंगलवार को विजयश्री रंगमंच पर शाम 6:30 बजे मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रवादी गीतकार, टेलीविजन स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला अपने अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम को एलन कैरियर इंस्टिट्यूट की ओर से प्रायोजित किया जाएगा।

मनोज मुंतशिर शुक्ला “कौन बनेगा करोड़पति” के लिए पटकथा लिख चुके हैं। वहीं इंडिया गॉट टैलेंट, इंडियन आइडल जूनियर की स्क्रिप्ट राइटिंग कर चुके हैं। बाहुबली 2 के संवाद भी गीतकार शुक्ला ने लिखे हैं। मनोज मुंतशिर फिल्मों में भी गीत लेखन कर चुके हैं। उनके लिखे गीत “गालियां.. तेरे संग यारा.. मेरे रश्के क़मर.. कौन मुझे.. दिल मेरी ना सुने .. फिर भी तुझको चाहूंगा.. के साथ ही सुपरहिट फिल्म “केसरी” का गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां..” लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया है।

वे एबीपी न्यूज पर प्रसारित टेलीविजन शो “भारत का युग” भी होस्ट कर चुके हैं। मनोज शुक्ला को यश भारती पुरस्कार, आईफा अवार्ड, रेडियो मिर्ची संगीत पुरस्कार मिल चुका है। राजवंशी ने छात्र छात्राओं और अभिभावकों को कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।

विवेक राजवंशी ने बताया कि बुधवार को शाम 8:30 बजे विजयश्री रंगमंच पर भोजपुरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला ‘कलुवा’ तथा सिंगर अंजलि सिंह आलिया गीत संगीत और नृत्य के प्रस्तुतियां देंगे।