कोटा। Kota-Patna Express: कोटा-पटना एक्सप्रेस अब चार जनरल कोच के साथ चलेगी। वर्तमान में यह गाड़ी 22 एलएचबी कोच जिसमें 3 सामान्य एवं 6 थर्ड एसी कोच में बदलाव करते हुए 4 सामान्य एवं 5 थर्ड एसी कोच किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच स्थाई एवं अस्थाई रूप से लगाए जाते हैं। इसी कड़ी में कोटा से संचालित गाड़ी संख्या 13237/13238 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस पटना से 30 नवम्बर एवं कोटा से 01 दिसम्बर तथा गाड़ी संख्या 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस पटना से 29 नवम्बर एवं कोटा से 30 नवम्वर से तीन सामान्य कोच की बजाय चार सामान्य कोच के साथ संचालित होगी।
कोच कम्पोजीशन- उक्त तिथी से कोटा-पटना-कोटा एक्सप्रेस अब 4 सामान्य कोच, 6 स्लीपर, 5 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट एसी, 1 पेंट्रीकार, 1 जनरेटरकार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 22 एलएचबी कोच से चलेगी।