नई दिल्ली। ऑनर कंपनी ने मंगलवार को मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए डिवाइसेज का नाम Honor X5b और X5b Plus है। कंपनी ने अभी इन फोन्स को मिडिल-ईस्ट मार्केट्स में लॉन्च किया है।
दोनों फोन के फीचर्स काफी हद तक एक जैसे ही हैं। इनमें आपको 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनी इन फोन में 5200mAh की पावरफुल बैटरी भी दे रही है। कंपनी के फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हुए है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
ऑनर के इन फोन में आपको 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का TFT LCD डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह TFT LCD पैनल वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है। ऑनर X5b 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, X5b प्लस को कंपनी ने 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इन फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
कैमरा: X5b में दिया गया मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं, X5b प्लस में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। दोनों फोन में दिया गया सेकेंडरी सेंसर 0.8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इन डिवाइसेज में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
बैटरी: फोन्स को पावर देने के लिए इनमें 5200mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Magic OS 8.0 पर काम करते हैं।
कलर ऑप्शन: कंपनी ने इन बजट स्मार्टफोन्स को दो कलर ऑप्शन- फ्लोइंग ब्लू और फ्लोइंग ब्लैक में लॉन्च किया है।
कीमत: X5b की कीमत OMR 29.9 (करीब 6500 रुपये) और X5b प्लस की कीमत SAR 399 (करीब 9 हजार रुपये) है।