कोटा। वरिष्ठ जन कल्याण समिति के सदस्यों ने शनिवार सायं अपना घर संस्थान के अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र मणि कौशिक के सानिध्य में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह एवं स्वच्छता पखवाड़े में 21 पौधे रोपे।
समिति के अध्यक्ष सीकेएस परमार ने बताया कि इस अवसर पर सदस्यों ने बारां जिले के शाहाबाद में वन एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर निजी बिजली कंपनी से अनुबंध करने पर गहरी चिंता जताई।
समिति सदस्य जीके गोड़, यज्ञदत्त हाडा, चंद्र सिंह, राजेंद्र गौड़,सुखविंदर कपूर,एस के अग्रवाल, बृजेश विजयवर्गीय आदि वरिष्ठ जनों ने कौशिक का अभिनंदन किया। परमार एवं विजयवर्गीय ने कहा कि शीघ्र ही पर्यावरण प्रेमी नागरिकों का दल शाहबाद जा कर सरकार द्वारा प्रस्तावित निजी बिजली कंपनी की साइट का अवलोकन करेगी।