अग्रसेन जयंती: चांदी की पालकी में निकलेंगे महाराजा अग्रसेन, घरों में सजेंगे दीप

0
8

कोटा। शहर में अग्रसेन जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। विभिन्न संस्थाओं की ओर से विशेष आयोजन होंगे। शोभा यात्रा में जयंती का उल्लास नजर आएगा। मुख्य आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में होंगे। सम्मेलन की ओर से शोभायात्रा व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

संस्था के जिलाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि गीता भवन से दोपहर 2 बजे महाराज की शोभायात्रा बैंडबाज बाजे, घुड़सवार महिलाओं पुरुषों के साथ रवाना होगी।

मीडिया प्रभारी संजय गोयल व संयोजक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में चांदी की पालकी में महाराज श्री अग्रसेन की झांकी व छप्पन भोग की झांकी, माता माधवी, श्याम बाबा की झांकी समेत अन्य झांकियां भी शामिल होगी। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान ओम कृष्ण बिरला होंगे।

संयोजक मोहनलाल अग्रवाल, मनमोहन गुप्ता, नवल गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा में समाज की 40 इकाइयां शामिल होंगी। उज्जैन की मनमोहने वाली 40 कलाकारों की मण्डली अद्भुत डमरू व डोल बजाकर शिव तांडव व अघोरी नृत्य करती चलेगी तथा घोड़ी नृत्य भी होगा।

शोभायात्रा गीता भवन से शुरू होकर सब्जी मंडी, अग्रसेन बाजार , रामपुरा, खड़ी रोड, अग्रसेन सर्किल होते हुए नयापुरा स्थित स्टेडियम पर संपन्न होगी। सर्किल पर महाराजा श्री अग्रसेन का पूजन व आरती होगी। स्टेडियम में समाज के 10 हजार लोग शामिल होंगे।

युवा अध्यक्ष सुमित जैन, युवा महामंत्री लोकेश गुप्ता, महिला अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, युवती अध्यक्ष आरती गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम जयंती की तैयारी कर रहे हैं।

अग्रसेन चौराहे पर सजेगा फूल बंगला
कोटा। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब व अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार शाम 6:30 बजे अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को पुष्पों से श्रृंगारित कर 501 दीपक से महाआरती की जाएगी। अध्यक्ष गौरव बंसल व चेयरपर्सन सीमा बंसल ने बताया कि पहले शाम को 6 बजे बारहद्वारी पर महिलाओं द्वारा दीपदान किया जाएगा। उसके बाद अग्रसेन चौराहे पर महाआरती की जाएगी। महिलाएं आरती की थाली सजाकर लाएगी। आतिशबाजी भी होगी।उसके बाद महिलाओं का डांडिया रास होगा।

महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा वितरित की
महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा गिरधर गोपाल राजमल सर्राफ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से घर घर अग्रसेन, हर घर अग्रसेन अभियान चलाया जा रहा है।
अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि घर और दुकान की पहचान उसके मन्दिर से होती है। यह अभियान कुलगुरु परमपिता महाराजा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा व तस्वीर को घर व दुकान में विराजित करने के लिए है। जिससे अग्रसेन जयन्ती पर वो अपने घरों में पूजन कर सके। इस अवसर पर चेयरमैन संजय गोयल, संभागीय अध्यक्ष परमानन्द गर्ग, सपना गोयल, रेणु गोयल, पुष्पा गर्ग, कमलेश गोयल उपस्थित थे।

यहां भी होंगे आयोजन
अग्रवाल वैष्णव मोमियान पंचायत महिला मंडल की ओर से सुबह 10 बजे गोपाल जी के मंदिर में महाराजा श्री अग्रसेन जी का पूजन और प्रसाद वितरण किया जाएगा