अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के सम्मान समारोह में होगा प्रतिभा सम्मान
कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला कोटा की ओर से 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। जिसके तहत् दोपहर 2 बजे मोदी कॉलेज से विशाल शोभायात्रा आयोजित की जाएगी। वहीं सायं 4 बजे मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला आरोग्य नगर पर सभा आयोजित होगी। जिसमें भामाशाह, प्रतिभा और मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।
मुख्य संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला होंगे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रुप में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं कोटा दक्षिण विधायक विधानसभा के सभापति संदीप शर्मा होंगे। साथ ही, महापौर राजीव अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा नेता पंकज मेहता, संदीप चांदीवाला मुख्य रुप से सम्मिलित होंगे।
जिलाध्यक्ष राजेश मित्तल तथा कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल किरवाड़ा ने बताया कि शोभायात्रा मोदी कॉलेज से रवाना होकर जवाहर नगर, तलवण्डी, सर्किल, केशवपुरा, महावीर नगर चौराहा, घटोत्कच्छ चौराहा से होती हुई आयोजन स्थल श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला पर पहुंचेगी। मार्ग में 151 स्थानों पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से अपना ब्लड बैंक पर स्वागत किया जाएगा।
जिला युवा अध्यक्ष मुकेश जैन, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशीष गोयल, जिला युवा महामंत्री गौरव गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा में 500 दुपहिया वाहन, 5 ओपन जीप, 50 कारें और 2 डीजे एवं श्री महाराजा अग्रसेन जी का रथ साथ चलेंगे। महाराजा अग्रसेन के लिए विशेष रथ मंगवाया गया है। जिसकी साथ सज्जा की जा रही है।
सम्भागीय अध्यक्ष डॉ. आरके राजवंशी तथा हुकुम मंगल ने बताया कि अग्रसेन धर्मशाला पर आयोजित समारोह में 45 वर्ष पूर्ण करने वाले 85 वैवाहिक जोड़ों को सम्मान पत्र, मोती की माला, दुपट्टा पहनाकर एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ, 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के 30 बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री महेश गुप्ता ने बताया कि समारोह में राजकीय सेवाओं में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर, लेखा सेवा समेत विभिन्न 30 अधिकारिओं और समाज हित में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और भामाशाहों का भी अभिनंदन होगा।
रंगोली सजेगी, प्रतियोगिताएं होंगी
महिला जिलाध्यक्ष गायत्री मित्तल, महामंत्री रीना मित्तल ने बताया कि अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे से अम्बेडकर भवन, सीएडी सर्किल पर मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस (केवल 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए) नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं मेहन्दी, रंगोली, फैन्सी ड्रेस, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गरिमा जिंदल डीवाईएसपी होंगी।
आयोजन के लिए बनाई समितियां
संयोजक ललित ऐरन एवं सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। जिसमें वित्त समिति, भोजन व्यवस्था समिति, मंच व्यवस्था, प्रचार-प्रसार समिति, भोजन वितरण समिति, कूपन वितरण समिति, लाईट-साउण्ड, टेन्ट समिति सहित जुलूस
व्यवस्था के लिए समितियां बनाकर अलग-अलग कार्य का बंटवारा कर दिया है।
राम बारात में शामिल होंगे महाराज कुश के वंशज
जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज प्रभु श्री राम के पुत्र कुश के वंशज माने जाते हैं। महाराजा अग्रसेन श्री राम के पुत्र कुश की 34वीं पीढ़ी में पैदा हुए थे। ऐसे में, राष्ट्रीय मेला दशहरा 2024 में 8 अक्टूबर को मुख्य बाजार से निकलने वाली राम बारात में अग्रवाल समाज के 100 से अधिक प्रतिनिधि महिला पुरुष पारंपरिक परिधानों में शामिल होंगे।