ट्रॉयम्फ की 400cc बाइक स्पीड T4 भारत में लॉन्च, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

0
6

नई दिल्ली। बाइक निर्माता कंपनी ट्रॉयम्फ (Triumph) मोटर्स इंडिया ने देश में अपनी तीसरी 400cc इलेक्ट्रिक बाइक Speed T4 लॉन्च कर दी है। नई ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल स्पीड 400 (Speed 400) पर बेस्ड है। रेट्रो एलीमेंट के साथ इससे एडवांस-क्लासिक वाइब आती है।

ट्रॉयम्फ स्पीड T4 (Triumph Speed T4) की कीमत 2.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नई स्पीड 400 मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 15,000 रुपये अधिक महंगी है। यह 350-500cc सेगमेंट में रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिलों की मेजबानी कर रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

नई ट्रॉयम्फ (Triumph) मोटरसाइकिल ग्राफिक्स में एक बदला हुआ फ्यूल टैंक, एक अपडेटेड सीट, नए बार-एंड मिरर जैसे बदलाव देखने को मिलते हैं। नई मोटरसाइकिल स्पीड 400 (Speed 400) के साथ अपनी फाउंडेशन शेयर करती है। इसकी डिजाइन कुछ ज्यादा रेट्रो है। बाइक शानदार लुक में नजर आती है।

स्पेसिफिकेशन
नई ट्रॉयम्फ स्पीड 400 (New Triumph Speed 400) बाइक 398cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर से पावर लेती है, जो 30.6bhp की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ी गई है। कंपनी ने कहा इसे लो एंड टॉर्क के लिए भी ट्यून किया गया है।

बाइक के अन्य हाइलाइट्स पर नजर डालें तो इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, 17-इंच का अलॉय व्हील्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 43mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक ऑब्जर्बर मिलता। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक मिलती है।

ये बाइक 350-500cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450, जावा 42 FJ 350, येज्दी रोडस्टर, होंडा CB350RS, हार्ले-डेविडसन X440 और इसी तरह के कई बाइक्स को टक्कर देती है।

इसकी नई डिजाइन न्यू ट्रायम्फ को इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाए रखने में मदद करेगी। नई स्पीड 400 की बुकिंग इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी डिलीवरी कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी।