त्योहारी सीजन में संतरागाछी-अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
53

कोटा मंडल के अटरू, बारां, सोगरिया, बून्दी एवं मांडलगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सोगरिया होकर गाड़ी सं 08611/08612 संतरागाछी से अजमेर के मध्य स्पेशल ट्रेन को 08-08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस स्पेशल गाड़ी में 02 वातानुकूलित एसी थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित 20 कोच होगे। गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल 30 सितम्बर से 18 नवम्बर के बीच संतरागाछी से सोमवार को रात 21.20 बजे रवाना होकर बुधवार को अटरू सुबह 05.05 बजे आगमन, बारां 05.33 बजे आगमन, सोगरिया 07.25 बजे आगमन, बून्दी 08.23 बजे आगमन एवं मांडलगढ़ 09.28 बजे कर दोपहर 15.00 बजे अजमेर पहुँचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी 03 अक्टूबर से 21 नवम्बर के बीच अजमेर से गुरूवार रात 23.40 बजे रवाना होकर मांडलगढ़ शुक्रवार सुबह 04.10 बजे आगमन, बून्दी 05.08 बजे आगमन, सोगरिया 05.45 बजे आगमन, बारां 06.58 बजे आगमन एवं अटरू 07.23 बजे आगमन कर शनिवार दोपहर 14.20 बजे संतरागाछी पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में संतरागाछी-अजमेर के मध्य खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वारोड़, रेनुकूट, चोपन, सिंगरोली, बरगवां, सरईग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोकनगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बून्दी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजैनगर एवं नासिराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।