मां दधिमती मंदिर का स्थापना दिवस मनाया; पूजन-अर्चन, महाआरती में जुटा दाधीच समाज

0
82

कोटा। राज राजेश्वरी कुलदेवी दधिमथी मातेश्वरी मंदिर पाटोत्सव/ स्थापना दिवस दाधीच समाज ने कोटडी स्थित दाधीच छात्रावास में हर्षोउल्लास के साथ मनाया। सचिव निमेश पुरोहित ने बताया कि समाज के लोगो ने मां दधिमती मंदिर प्रांगण में विधिवत मंत्रोचारण के साथ पंचामृत के साथ अभिषेक किया गया।

अध्यक्ष रविंद्र जोशी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां दधिमती का श्रृंगार किया गया। अध्यक्ष जोशी ने बताया कि पाटोत्सव का आगाज मंत्रोचारण के साथ दीपप्रज्जोलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। दाधीच महिला मंडल अध्यक्ष स्मिता शर्मा ने बताया कि महिला कार्यकारणी का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। निमेश पुरोहित ने बताया कि माता का कपाल भाग ही भूमि से निकाला हुआ है इसलिए शाक्तिपीठ कपालपीठ के नाम से प्रसद्धि है।

अध्यक्ष रविंद्र जोशी ने बताया कि माँ दधिमती मंदिर स्थापना दिवस एवं पाटोत्सव में कोटडी स्थित मां के मंदिर में समाज बंधुगण एकत्रित होकर मां के परम्पारगत भजनों को वाद्य यंत्रों की ताल पर एकजुट होकर गा रहे थे। इसके बाद सभी ने एक-एक करके महाआरती की। मां का विशेष भजन जय जय जनक सुनन्दिनी, हरविंदनी हे, हरविंदनी, म्हारा माता जी घना रूपवाला गाकर पूरे मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच, नागेश दाधीच, विष्णु दाधीच कापरेन, उपाध्यक्ष, राजेश दाधीच, गोपाल दाधीच, नृसिंह, मीडिया प्रभारी, अमित दाधीच कोयला, नरेन्द्र व्यास, श्याम सुन्दर शर्मा, सीए पंकज दाधीच, रामेश्वर दाधीच बड़ोद, एडवोकेट परमेश्वर दयाल, एड. बनवारी दाधीच सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। दाधीच महिला मंडल से, अध्यक्ष स्मिता शर्मा, मंत्री अम्बिका शर्मा, मोनिका शर्मा, ज्योति पुरोहित, ममता दाधीच, आरती दाधीच, प्रीति दाधीच, आशा दाधीच, मीना दाधीच, कल्पना दाधीच आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।