नई दिल्ली। iQOO Neo 10R Leaks: iQOO नियो सीरीज के तहत एक नया ‘R’ मॉडल लॉन्च करने वाला है। इस फोन के बारे में लीक दिसंबर 2024 में ही सामने आने लगे थे, लेकिन अब Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने फोन की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने X पर एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की कि Neo 10R जल्द ही देश में लॉन्च होगा। नए iQOO डिवाइस के अगले महीने भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाने वाला एकमात्र डिवाइस होगा या Neo 10R सीरीज के अन्य मॉडल भी आएंगे।
मार्या की आधिकारिक पुष्टि से पहले, iQOO ने पहले ही अमेजन पर स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया था, जिससे इसके प्रोसेसर, डिज़ाइन और संभावित कीमत का खुलासा कर दिया है। अमेजन टीज़र से पता चलता है कि iQOO Neo 10R क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसकी कीमत 30,000 रुपए से कम होगी। iQOO का दावा है कि Neo 10R में सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर होगा।
iQOO Neo 10R के फीचर्स
पिछले लीक के मुताबिक, iQOO Neo 10R भारत में मॉडल नंबर I2221 के साथ आएगा। उम्मीद है कि फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा और यह 8/12GB रैम और 256/512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी शूटर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है। iQOO Neo 10R के फ्रंट में 16MP का शूटर हो सकता है।
कलर वेरिएंट
iQOO Neo 10R दो कलर वेरिएंट, ब्लू व्हाइट स्लाइस और लूनर टाइटेनियम में उपलब्ध होने की संभावना है। इसमें 6,400mAh की बड़ी बैटरी (iQOO 13 की 6,000mAh से अधिक) हो सकती है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।