नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट की शुरुआत आज बड़ी गिरावट के साथ हुई है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 490 अंकों के नुकसान के साथ आज सप्ताह के पहले दिन 75700 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 152 अंकों की भारी गिरावट के साथ 22940 पर खुला।
ऑल टाइम हाई से 13% गिरा निफ्टी
इस बड़ी गिरावट के साथ निफ्टी50 (Nifty50) अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 13 फीसदी नीचे गिर गया है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 12 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा है।
पिछले सत्र में Sensex 329.92 पॉइंट्स (0.43%) की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 ने 113.15 पॉइंट्स (0.49%) की गिरावट दर्ज की और 23,092.20 पर बंद हुआ। बजट के करीब आते ही बाजार का मूड अस्थिर हो सकता है, लेकिन निवेशकों को आर्थिक सुधारों और Q3 नतीजों से जुड़े बड़े संकेतों का इंतजार रहेगा।
आज के कारोबार में Sensex और Nifty50 पर ग्लोबल संकेतों और तिमाही नतीजों (Q3 earnings) का असर दिख सकता है। निवेशक इस हफ्ते पेश होने वाले बजट में आर्थिक नीतियों और वित्तीय कदमों पर खास ध्यान देंगे। इनका सीधा असर बाजार की सेंटिमेंट और शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पर पड़ेगा।
पिछले सत्र में सेंसेक्स शुक्रवार को 329.92 अंक की गिरावट के साथ 76,190.46 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी-50 ने 113.15 पॉइंट्स (0.49%) की गिरावट दर्ज की और 23,092.20 पर बंद हुआ।
वैश्विक बाज़ारों का हाल
एशियाई बाजारों की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ हुई, लेकिन बाद में यह मिलाजुला रुख अपनाए रहे। ताजा जानकारी के अनुसार, Nikkei 0.18 प्रतिशत गिरा, जबकि Topix 0.4 प्रतिशत ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, और साउथ कोरिया के बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे।
चीन ने अपने शेयर बाजार को बस्ट देने के लिए नई पहल की है। China Securities Regulatory Commission (CSRC) ने इंडेक्स इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाए हैं। इसके तहत इक्विटी और बॉन्ड ETFs के विस्तार को समर्थन दिया जाएगा।साथ ही चीन आज (27 जनवरी) अपने महत्वपूर्ण इकोनॉमिक डाटा जारी करेगा। इसमें दिसंबर के इंडस्ट्रियल प्रॉफिट्स और जनवरी के फैक्ट्री एक्टिविटी से जुड़े आंकड़े शामिल हैं।