राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसिलिंग के पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी

0
5

जयपुर। Rajasthan State NEET UG Counselling: राजस्थान स्टेट नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसिलिंग बोर्ड ने राजस्थान के मेडिकल तथा डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के पहले राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया। यह अलॉटमेंट शुक्रवार देर रात को जारी कर दिया गया है।नीट यूजी के स्कोर के आधार पर राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी एमबीबीएस सीटों प्रवेश के लिए काउंसलिंग करवा रहा है. काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार 30 अगस्त को पहले राउंड का सीट

अलॉटमेंट का परिणाम जारी करना था. दिनभर कैंडिडेट्स इंतजार करते रहे। बार-बार कैंडिडेट वेबसाइट पर नजर बनाए हुए थे। ऐसे में देर रात 11 के बाद यह रिजल्ट जारी किया गय। इसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सवाई मानसिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स का पहली तो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करौली आखिरी पसंद रही। इस वर्ष काउंसलिंग में शामिल झुंझुनू मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है। इसके बावजूद उसकी चॉइस करौली से ज्यादा रही है।

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट के मुताबिक राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी बॉयज की 13162 और गर्ल्स की 13197 क्लोजिंग रैंक रही है। इसी तरह से ओबीसी बॉयज की क्लोजिंग 13405 और गर्ल्स की 13432 रही है. ईडब्ल्यूएस बॉयज में 14622 और गर्ल्स में 14866,

एमबीसी बॉयज 25263 व गर्ल्स 25401 रही है। फ्री एग्जिट का ऑपशन भी ले सकते हैं कैंडिडेट : इसी तरह एससी में बॉयज 83838 और गर्ल्स 83298, एसटी नॉन ट्राइबल में बॉयज 99446 व गर्ल्स 98212, एसटी ट्राइबल एरिया में बॉयज 306215 व एसटी ट्राइबल एरिया गर्ल्स 313474 क्लोजिंग रैंक रही है.

यह नीट यूजी राज्यस्तरीय काउंसलिंग का प्रथम राउंड अलॉटमेंट है। यदि कैंडिडेट अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं तो वह फ्री एग्जिट का ऑप्शन भी ले सकता है। इस तरह से वह सेकंड राउंड अलॉटमेंट प्रक्रिया में भी दोबारा शामिल हो सकेगा. अगर वह अपने अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है तो फिर उसे आगे के राउंड में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

काउंसलिंग में इन निर्देशों पर दें ध्यान

कैंडिडेट 31 अगस्त से 5 सितम्बर तक ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर सकेंगे। यह लॉगिन आईडी और पासवर्ड से जनरेट होगा।सरकारी मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट मेडिकल सोसाइटी राजमेस, झालावाड़, आरयूएचएस मेडिकल कॉलेज, सरकारी डेंटल व आरयूएचएस डेंटल कॉलेज का अलॉटमेंट हुआ है. उन्हें 31 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा।

कैंडिडेट को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक में अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा। कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट के दो सेट, फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 दिए ओरिजिनल प्रमाणपत्र व उनकी फोटोकॉपी.जिन कैंडिडेट को प्राइवेट मेडिकल व प्राइवेट डेंटल कॉलेज अलॉट हुआ है। उन्हें भी 31 अगस्त से 5 सितम्बर के एसएमएस के एकेडमिक ब्लॉक में अपने डॉक्यूमेंट के साथ आना होगा। साथ ही उन्हें ऑनलाइन फीस पेमेंट की स्लिप भी लानी होगी।