बाजार में बहार, सेंसेक्स 301 अंक उछल कर 81 हजार और निफ्टी 24800 के पार

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Opened: वॉल स्ट्रीट और एशियन मार्केट के बाद अब घरेलू शेयर बाजार में भी बहार है। बीएसई सेंसेक्स 81200 के पार खुला तो निफ्टी 50 भी 24800 के पार खुलने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने आज 301 अंकों की उछाल के साथ 81207 के लेवल से आज के दिन की शुरुआत की। जबकि, निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 24863 के लेवल पर खुला।

विदेशी बाज़ारों का हाल
एशियन मार्केट: एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.79 फीसद की तेजी आई, जबकि टॉपिक्स 0.29 और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.23 फीसद की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन कोस्डैक 0.25 फीसद गिर गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।

वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को हाई लेवल पर बंद हुए। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की 30-31 जुलाई की बैठक के मिनट्स के मुताबिक अधिकारियों के “विशाल बहुमत” की वजह से फेडरल रिजर्व सितंबर में ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।

डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 55.52 अंक या 0.14 फीसद बढ़कर 40,890.49 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 23.73 अंक या 0.42 फीसद बढ़कर 5,620.85 पर। नैस्डेक कंपोजिट में 102.05 अंकया 0.57 फीसद की उछाल के साथ 17,918.99 पर बंद होने में कामयाब रहा।