12 फीट की पूतना चिल्लाते नजर आएगी, नौका विहार करते दिखेंगे श्रीकृष्ण

0
13

गीता भवन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी जोर- शोर से शुरू

कोटा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शहर भर में शुरु हो चुकी हैं। गीता भवन कोटा पर भी कारीगरों के द्वारा झांकियां बनाने का काम प्रारम्भ हो गया है। गीता सत्संग समिति के अध्यक्ष राजेंद्र खंडेलवाल व सचिव रामेश्वर विजय ने बताया कि झांकियां सजाने के लिए दिल्ली से नेशनल म्यूजियम के सेवानिवृत्त डायरेक्टर सुधाकर शर्मा को बुलाया गया है। उनके निर्देशन में कलाकार आकर्षक झांकियों को आकार देने में जुट गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार 12 फीट लंबी पूतना बनाई जाएगी। जो छटपटाएगी, चिल्लाएगी। भगवान सेल्फी लेते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही, गोवर्धन पूजा करते हुए श्री कृष्ण, झूले से पूतना ले जाते, राधा जी को मेहंदी लगाते, राधा जी को अंगूठी पहनते हुए, बंदरों को माखन लूटाते हुए, वासुदेव जी यमुना पार करते हुए, शंकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करते, जामवंत युद्ध, सूरदास जी को मार्ग दिखाते हुए, श्याम चूड़ी बेचने आया, भारत का प्रथम चलचित्र, भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा दुग्ध दोहन, यशोदा मैया को ब्रह्मांड का दर्शन करते हुए भगवान श्री कृष्ण एवं श्रीनाथजी के दर्शन और वत्सासुर, व्योमासुर वध एवं नौका विहार, अमरनाथ, अघोरी की झांकियां सजाई जा रही हैं।

संयोजक महेंद्र मित्तल ने बताया कि गीता भवन में 25 झांकियां बनेगी। एलइडी बोर्ड में कृष्ण लीला भी आकर्षण का केंद्र होगी। मथुरा के कलाकार फूलों का श्रृंगार कर सभी झांकियों को सजाएंगे। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि झांकियो को 26 अगस्त को शाम 7 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उदघाटन करेंगे।