कोटा होकर पहली वन्दे भारत ट्रैन 2 सितम्बर से चलेगी, टिकट बुकिंग शुरू

0
32

कोटा। राजस्थान की चौथी एवं कोटा होकर पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 सितम्बर से होगा। यात्रियों की सुविधा एवं पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमी हाई स्पीड वन्दे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी के बीच किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि शिक्षा की नगरी कोटा वासियों को भी कोटा से वन्दे भारत में सफर करने का अवसर मिलेगा। यह गाड़ी मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रूकेगी।

यह नई वन्दे भारत दोनों दिशाओं में 2 सितम्बर से त्रि-साप्ताहिक रूप में सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को संचालित होगी। इस वन्दे भारत एक्सप्रेस में अग्रिम आरक्षण बुकिंग शुरू हो गयी है। वाया कोटा प्रथम दिन 2 सितम्बर को कोटा से आगरा कैंट के लिए सीट उपलब्धता सीसी कोच में 389 बर्थ एवं ईसी कोच में 31 बर्थ है तथा कोटा से उदयपुर सिटी के लिए सीसी कोच में 388 बर्थ एवं ईसी कोच में 33 बर्थ है।

उन्होंने बताया कि यह उपलब्धता आरक्षण बुकिंग के अनुसार परिवर्तनीय है। गाड़ी संख्या 20981 उदयपुर सिटी-आगरा कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर, कोटा 09.50 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 11.00 बजे आगमन एवं गंगापुर सिटी 11.43 बजे आगमन कर दोपहर 14.30 बजे आगरा कैंट पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 20982 आगरा कैंट-उदयपुर सिटी वन्दे भारत एक्सप्रेस आगरा कैंट से 15.00 बजे प्रस्थान कर गंगापुर सिटी 16.53 बजे आगमन, सवाई माधोपुर 17.38 बजे आगमन, कोटा शाम 19.00 बजे आगमन कर उदयपुर सिटी रात 23.45 बजे पहुँचेगी।

वन्दे भारत का ठहराव स्टेशन- यह वन्दे भारत एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में उदयपुर सिटी से आगरा कैंटके मध्य राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी ।