Stock Market: हरे निशान पर खुले बाजार; सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 24600 पार

0
14

नई दिल्ली। Stock Market Opened: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के चलते बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 मंगलवार को बढ़त के साथ खुले।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 297.86 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 80,722.54 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 76.25 अंक या 031 प्रतिशत बढ़कर 24,648.90 के स्तर पर पहुंच गया।

एनएसई की कंपनियों में बीपीसीएल, टीसीएस, हीरो मोटोक्रॉप, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे जबकि ओएनजीसी, भारती एयरटेल, सीआईपीएलए, एचसीएल टेक और आईटीसी एनएसई गिरावट में कारोबार कर रहे थे।

बीएसई (BSE) की कंपनियों में टीसीएस (TCS) के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। साथ ही इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक, सन फार्मा और एक्सिस बैंक के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में कारोबार कर रहे थे।

व्यापक बाज़ारों में भी वृद्धि हुई। निफ्टी स्मॉलकैप 0.51 फीसदी चढ़ा जबकि मिडकैप 0.48 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा था। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी मेटल और ओएमसी 0.70 फीसदी तक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाज़ार वॉल स्ट्रीट पर नज़र रखते हुए तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। जापान का निक्केई मंगलवार सुबह 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा, इसके बाद दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर रहा। अमेरिका में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स ने 2024 के अपने सबसे लंबे साप्ताहिक प्रतिशत लाभ के साथ सोमवार को लगातार 18वें सेशन में अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा।