नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर बाजार की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर हुई। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों और निफ्टी 24,600 के पार खुला। सेंसेक्स आज सुबह 9.25 मिनट पर 80,680.25 पर खुलने के बाद 163 अंक की तेजी के साथ 80,600 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 50 सुबह 24,636.35 पर खुलने के बाद 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,609.85 पर ट्रेड कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में आज एनटीपीसी, टाइटन के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक की निराशाजनक शुरुआत हुई है। बता दें, निफ्टी बैंक 50,657.80 पर ट्रेड कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में ऑइल मार्केटिंग कंपनियों में तेज़ी दिखाई दे रही है। ओएनजीसी, बीपीसीएल, एनटीपीसी के सटॉक 2-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले. श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, अल्ट्राटैक सीमेंट्स, टाटा स्टील जैसे काउंटरों में भी डेढ़ से एक प्रतिशत की तेज़ी देखी जा रही है। ये स्टॉक निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप गेनर्स ऑफ द डे दिख रहे हैं.
निफ्टी 50 पैक में एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, टीसीएस के काउंटरों में शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है।