इस रक्षाबंधन टूट गए बिक्री के रिकॉर्ड; आंकड़े जान कर हो जाएंगे हैरान

0
6

नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन खरीदारी काफी बढ़ जाती है। रक्षाबंधन से फेस्टिवल सीजन की शुरुआत मानी जाती है। यह सीजन दिवाली के बाद तक रहता है। सीजन की शुरुआत में ही ऑनलाइन बिक्री के पुराने रिकॉर्ड टूट गए हैं।

क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट के फाउंडर अल्बिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बिक्री के कुछ आंकड़े शेयर किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक ब्लिंकिट ने रक्षा बंधन से ठीक एक दिन पहले रविवार को ऑनलाइन बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है।

अल्बिंदर ने यह पोस्ट रविवार रात 9:43 बजे की थी। इसमें उन्होंने लिखा है कि इस बार राखी की बिक्री का भी नया रिकॉर्ड बन गया है। इस पोस्ट को अभी तक करीब एक लाख लोग पढ़ चुके हैं। 900 से ज्यादा यूजर्स इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं और करीब 50 ने रीपोस्ट की है। इसके अलावा 15 से ज्यादा यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वह उस दिन का इंतजार कर रहा है जब दवाएं भी 20 मिनट में डिलीवर होंगी।

प्रति मिनट ऑर्डर का बना रिकॉर्ड
अल्बिंदर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि हम कुछ ही मिनटों में एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रति मिनट ऑर्डर का भी नया आंकड़ा छू लिया है। इसके अलावा एक दिन में चॉकलेट और दूसरी चीजें भी बिकने का नया रिकॉर्ड बना है। साथ ही GMV (Gross Merchandise Value) का भी नया रिकॉर्ड बना है। बता दें कि GMV किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री से हुई कमाई होती है। यह ऐसी बिक्री होती है जो किसी निश्चित समय में होती है।

एक मिनट में बिकीं 693 राखी
ब्लिंकिट ने रविवार को प्रति मिनट राखी बेचने का भी रिकॉर्ड बनाया। अल्बिंदर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ब्लिंकिट ने प्रति मिनट 693 राखी बेचीं जो एक नया रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने सभी ग्राहकों को सर्विस पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। खासकर उन ग्राहकों को जिन्होंने रविवार को अपना पहला ऑर्डर किया। साथ ही उन्होंने सभी को रक्षा बंधन की भी बधाई दी।

विदेश से भी भेजें राखी और गिफ्ट
ब्लिंकिट ने अपनी इंटरनेशनल सर्विस भी शुरू की है। विदेश में रहने वाले लोग भारत के लिए अपना ऑर्डर बुक करा सकते हैं। कंपनी का दावा है वह ऑर्डर 10 मिनट में डिलीवर हो जाएगा। अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, जर्मनी, फ्रांस और जापान में रहने वाले लोग भारत में रहने वाले अपने भाई-बहन आदि के लिए राखी या गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ 19 अगस्त तक है। अल्बिंदर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि इस सर्विस को शुरू करने के कुछ ही घंटों के भीतर कंपनी को 90 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर अमेरिका से मिले।

राखी पर 12,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार
आजकल रक्षाबंधन पर उपहार या गिफ्ट का चलन खूब चल गया है। अब देखिए ना, इसी साल अनुमान है कि रक्षाबंधन के अवसर पर 12,000 करोड़ रुपये से भी अधिक का कारोबार हुआ है। पिछले साल इस अवसर पर करीब 10,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
देश के करीब सात करोड़ खुदरा कारोबारियों के शीर्ष संगठन होने का दावा करने वाले कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) की तरफ से यह आंकड़ा आया है। कैट का कहना है कि इस वर्ष राखी के त्योहार पर देश भर में 12 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। कल देर रात तक बाज़ारों में राखी और उपहारों की खरीददारी की ज़बरदस्त भीड़ थी।