5G OnePlus फोन 8000 रुपये सस्ता 50MP कैमरे और फास्ट चार्जिंग के साथ

0
14

नई दिल्ली। OnePlus का 5G फोन अपने लॉन्च प्राइस से सीधे 8,000 रुपये कम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus Nord CE 3 5G की। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन के दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

हालांकि अब इसका अपग्रेड मॉडल यानी OnePlus Nord CE 4 5G बाजार में आ चुका है, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन अगर आप बहुत सारे पैसे बचाना चाहते हैं तो Nord CE 3 पर जा सकते हैं।

बता दें कि OnePlus Nord CE 3 5G को पिछले साल लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये थी।

कुछ महीने बाद कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती कर दी थी, जिसके बाद 8GB रैम वेरिएंट 24,999 रुपये का हो गया था। अब अमेजन इस मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। अमेजन पर इस समय, फोन का 8GB+128GB वेरिएंट केवल 18,999 रुपये में मिल रहा है, जो लॉन्च प्राइस की तुलना में पूरे 8,000 रुपये कम है। इस कीमत में फोन का एक्वा सर्ज कलर वेरिएंट मिल रहा है। फोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है

बता दें कि नए मॉडल यानी OnePlus Nord CE 4 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये है।वनप्लस नॉर्ड CE 3 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, सोनी IMX355 सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है।

बैटरी: फोन में 80W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।