डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को ग्लोबल पब्लिक लाइब्रेरियन एक्सीलेंस अवार्ड

0
9

कोटा। Global Public Librarian Excellence Award: भारत के सार्वजनिक पुस्तकालयों के विकास और सुदृढ़ीकरण में अहम योगदान देने वाले डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को मंजू मिश्रा स्मृति ग्लोबल पब्लिक लाइब्रेरियन एक्सीलेंस अवार्ड (M2SGPLEA)-2024 से सम्मानित किया गया।

डॉ. श्रीवास्तव राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के प्रमुख एवं संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष हैं। यह पुरस्कार मंजू मिश्रा स्मृति संस्थान (M2S2), कोटा द्वारा प्रदान किया गया है। यह सम्मान उनके सार्वजनिक पुस्तकालय सेवाओं में असाधारण योगदान और उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान डॉ. श्रीवास्तव को 78वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. एस.आर. रंगनाथन कन्वेंशनल हॉल, शासकीय संभागीय सार्वजनिक पुस्तकालय, कोटा में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. प्रभात सिंघल (पूर्व संयुक्त निदेशक, DIPR), मंजू मिश्रा स्मृति संस्थान (M2S2) के अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, और अध्यक्ष राजू गुप्ता (पूर्व सीईओ, फेदरलाइट ग्रुप, बेंगलुरु) उपस्थित थे। साथ ही, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार जैन (पूर्व सहायक रजिस्ट्रार, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा) ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।