Mahindra Thar Rox भारत में 12.99 लाख रुपये कीमत में लांच, जानिए फीचर्स

0
114

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित थार रॉक्स यानी थार 5-डोर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत पेट्रोल वैरिएंट के लिए 12.99 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट के लिए 13.99 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तय की गई है।

यह कार 3-डोर वाली थार की पावर को बरकरार रखता है। इसमें दो एक्स्ट्रा डोर और सेकेंड लाइन में बेंच सीट लेआउट दिया गया है। यह पहले से काफी ज्यादा कंफर्ट है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इंजन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो थार रॉक्स में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर, एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर, 4-सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 150bhp की पावर और 330nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में से चुन सकते हैं।

डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो 2024 महिंद्रा थार रॉक्स में नई ग्रिल, C-शेप्ड LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, सर्कुलर फॉग लैंप्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और रियर-डोर-माउंटेड हैंडल दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रेक्टेंगल एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील दिया गया है।

केबिन और फीचर
नई थार रॉक्स के केबिन में आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इसमें नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, फुल्ली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलती है।

किससे होगा मुकाबला?
इसके रायवल की बात करें तो थार रॉक्स का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी कारों से होगा। लेकिन, इसमें फुल ऑफ-रोड किट और बॉक्सी एसयूवी लुक भी होगा।