Oppo A80 5G फोन 8GB रैम और 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
10

नई दिल्ली। ओप्पो कम्पनी ने अपना मिडरेंज 5G फोन Oppo A80 5G नीदरलैंड में लॉन्च कर दिया है।यह फोन Oppo A3 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे इस साल जून में 17,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। फोन में बड़े डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी और हैवी रैम भी मिलती है।

स्पेसिफिकेशन: ओप्पो A80 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.67-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल है। यह डिस्प्ले एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन कलरओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है और सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

फास्ट चार्जिंग: फोन डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5100mAh की बैटरी पैक करता है। फोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा सेटअप: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा लगा है फोन के अन्य खास फीचर्स में डुअल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और यूजर्स गीले हाथों से भी इसकी स्क्रीन को यूज कर सकते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 165.79×76.14×7.68 एमएम और वजन 186 ग्राम है।

कीमत: कंपनी ने Oppo A80 5G स्मार्टफोन को नीदरलैंड में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत €299 (27,500 रुपये) के करीब है। डिवाइस को दो अलग-अलग कलर्स – स्टारी ब्लैक और पर्पल में खरीदा जा सकता है।। फिलहाल, ओप्पो नीदरलैंड की वेबसाइट पर केवल ब्लैक वेरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।