Stock Market: सेंसेक्स 693 अंक टूट कर 78956 पर, निफ्टी 24150 के नीचे बंद

0
7

नई दिल्ली। Stock Market Closed: ब्लू-चिप शेयरों एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, SBI में गिरावट और विदेशी फंड आउटफ्लो के कारण मंगलवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुझान भी घरेलू शेयर बाजारों को दिशा देने में विफल रहे।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87 प्रतिशत टूटकर 78,956.03 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 78,889.38 और 79,692.55 के रेंज में कारोबार हुआ।वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 208.00 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,139.00 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,116.50 और 24,359.95 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेक्टरों का हाल
आज बैंक, बिजली, मेंटल, टेलीकॉम सेक्टर इंडेक्स 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई। सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशानपर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी करीब 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

शेयरों का हाल
निफ्टी पर टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले के शेयर टॉप गेनर रहें, जबकि श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।