कोटा। संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) नई दिल्ली द्वारा आयोजित बैठक में वर्चुअल रूप से पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। यह बैठक सार्वजनिक पुस्तकालय दिशानिर्देश शीर्षक वाले भारतीय मानक IS 15339:2003 को संशोधित करने पर केंद्रित थी।
इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए सेवाओं को शामिल करने की पुरजोर वकालत की, जिसमें उन्होंने “ब्लाईंड” शब्द की जगह “विजुअली इम्पेयर्ड” शब्द से रिप्लेस करने का प्रस्ताव दिया।
उन्होंने इन मानको में असिस्टीव टेक्नोलोजी को शामिल करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और संशोधित मानकों में संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष और संभागीय पुस्तकालय प्राधिकरण की भूमिकाओं को जोड़ने का अनुरोध किया।