नई दिल्ली।Stock Market Closed: बीएसई सेंसेक्स 166.33 अंक टूटकर 78,593.07 और एनएसई निफ्टी 63.05 अंक की गिरावट के साथ 23,992.55 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ने बंपर उछाल के साथ शुरुआत की। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों लाल निशान पर आ गए।
बैंकिंग स्टॉक्स पर दबाव की वजह से सेंसेक्स ने अपनी सुबह की बढ़त काफी हद तक गंवा दी। एक समय यह करीब 1100 अंकों की उछाल के साथ 79852 के लेवल पर पहुंच गया था। निफ्टी भी आज दिन के हाई 24382 पर पहुंचने के बाद फिसल कर 24159 पर आ गया था।
आज ऑटो, बैंक और तेल एवं गैस सेक्टर 0.5 प्रतिशत गिरा है। आईटी, धातु, रियल्टी सेक्टक में 0.3-0.8 फीसदी की तेजी आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुए।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल और एसबीआई के शेयर निफ्टी पर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, एलएंडटी और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर हैं।