Gold Silver Price: सोना 550 रुपये महंगा हुआ; चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव

0
20

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण कारोबारियों की मजबूत मांग के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दूसरी ओर, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार को चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इस बीच, सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख को दिया। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स पर सोने का भाव 7.40 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,432.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि बैंक ऑफ जापान और अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजों से पहले सोने की कीमतों में गिरावट रही। ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के उपाध्यक्ष (अनुसंधान और मुद्रा) प्रणव मेर ने कहा, “बैंक ऑफ जापान और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से कल नीति बैठक के परिणाम और सप्ताह में बाद में अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से पहले सावधानी बरतने के बीच सोना स्थिर दिखा।”

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर चांदी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, फेडरल रिजर्व बुधवार को ब्याज दरों को स्थिर रख सकता है, लेकिन सभी की निगाहें सितंबर में दरों में कटौती से जुड़े किसी भी संकेत पर होंगी।

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण जून 2024 तिमाही के दौरान भारत की सोने की मांग पांच प्रतिशत घटकर 149.7 टन रह गई।