Poco M6 5G प्लस जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

0
31

नई दिल्ली। Poco M6 Plus: पोको का नया स्मार्टफोन Poco M6 प्लस भारत में स्मार्टफोन के साथ Poco buds X1 की लॉन्चिंग की जा रही है। इन दोनों प्रोडक्ट को कंपनी 1 अगस्त को लॉन्च करेगी। हालांकि लॉन्च से पहले प्रोडक्ट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं।

फोन को मिड बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें पावरफुल 108MP ड्यूल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही 3X इन सेंसर जूम दिया जा सकता है। फोन 5G ड्यूल सिम के साथ आएगा। फोन की थिकनेस 8.2 मिमी होगी।

स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.79 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी सकती है। इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जा सकता है। वही फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 850 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

चिपसेट
फोन में एक पंच-होल नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 एंडवांस्ड एडिशन चिपसेट दी जाएगी। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड पोको के HyperOS custom UI पर काम करेगा। फोन में 4 रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही 1 TB हाइब्रिड स्लॉट दिया जाएगा। फोन ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ आएगा। साथ ही ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी-C कनेक्टिविटी दी जाएगी।

कैमरा और बैटरी
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में 108 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 2 MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। फोन में पोर्टेट, नाइट, वीडियो मोड दिया जाएगा। फोन के फ्रंट में 13 MP कैमरा दिया जाएगा। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। फोन IP53 रेटिंग के साथ आएगा। Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में 5030 mAh बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।