मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसल गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी टूटकर 24400 के स्तर से नीचे चला गया। पहली तिमाही के नतीजों के बाद विप्रो के शेयरों में 7% जबकि रिलायंस के शेयरों में 3% तक की गिरावट दिखी।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 145.24 अंक यानी 0.18 % गिरकर 80,459.41 पर और निफ्टी 34.80 अंक टूटकर (-0.14%) 24,496.10 पर कारोबार कर रहा था।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
BSE सेंसेक्स पर कोटक ने नुकसान की अगुवाई की, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा भी घाटे में रहे, जबकि नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचयूएल, आईटीसी और टीसीएस टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल रहे। व्यापक बाजारों में भी कमजोरी देखी गई, मिडकैप इंडेक्स में 0.77 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.34 प्रतिशत की गिरावट आई।