रानपुर औद्योगिक क्षेत्र को हरियाली युक्त बनाने के प्रयास होंगे

0
17

लघु उद्योग भारती वाटिका में पहले दिन 151 पौधे रोपे

कोटा। रानपुर औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती की ओर से पौधारोपण कर वाटिका का शुभारंभ किया गया। लघु उद्योग भारती रानपुर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को रीको, कोटा एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रथम दिन 151 पौधे लगाकर वाटिका का शुभारंभ किया गया।

सचिव नभ शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद राम मित्तल, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सदस्य पवन गोयल, लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एमके शर्मा रीको रानपुर के आरएम संजीव सक्सेना व वरिष्ठ उद्योगपति बजरंग साबू मौजूद रहे।

इस अवसर पर गोविंद राम मित्तल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण ही एक मात्र तरीका है। हरियाली करनी हो, मृदा संरक्षण, कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर प्राकृतिक रूप से वायु शुद्ध करना हो या भूमिगत जल वापसी पौधरोपण से ही यह कार्य संभव है।

वरिष्ठ उद्यमी बजरंग साबू ने पौधारोपण सहित उनकी देखभाल की जिम्मेदारी, खाद व पानी के आवश्यकता व प्रबंध के बारे में अपने विचार रखे। लघु उद्योग भारती चित्तौड़ प्रांत अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि लघु उद्योग भारती अपने सामाजिक सरोकारों के लिए जाना जाता है। पौधारोपण हमारी आवश्यकता और दायित्व दोनो है।

रीको के संजीव सक्सेना ने कहा कि वाटिका क्षेत्र बहुत बडा है। 151 पौधे रोपे जा चुके हैं। प्रतिदिन पौधारोपण करते 500 पौधे लगा दिए जाएंगे। वाटिका के चारो और फैंसिंग भी की गई है।

महेश गुप्ता रा.सह कोषाध्यक्ष लघु भारती ने कहा कि इस वाटिका में लगे पौधों की देखभाल व साज संभालने की जिम्मेदारी लघु उद्योग भारती रानपुर वहन करेंगी। लघु.उ.भा.कोटा के पूर्व अध्यक्ष मनोज राठी ने पौधों नियमित पानी पिलाने की व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने पर विचार रखे।

यह पौधे रोपे
अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि वाटिका में नीम, शीशम, गुलमोहर, अशोक,बड़ सहित कई प्रजातियों पौधे रोपे गए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष पूरन गुप्ता, वरिष्ठ उद्यमी मनोज राठी, विपिन सूद, यशपाल भाटिया, अचल पोद्दार, राजकुमार जैन, मनीष माहेश्वरी, सीए संदीप बाकलीवाल, नीतिन अग्रवाल, श्रीराम दुबे सहित कई उद्यमी मौजूद रहे।