Budget 2024: राजस्थान बजट में किसको क्या मिला, आइये जानें

0
20

Rajasthan Budget 2024-25 : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान विधानसभा का पहला पूर्ण बजट पेश किया है। वित्तमंत्री ने युवाओं के लिए प्रतिवर्ष 1 लाख नौकरी देने का एलान किया है। राजस्थान बजट में किसको क्या मिला, आइये जानें-

किसानों के लिए

  • राजस्थान इरिगेशन वाटर ग्रिड मिशन शुरू किया जाएगा। सभी जिलों में पानी बचाने और सिंचाई के लिए 50 करोड़ खर्च होंगे।
  • 31 मार्च 2024 तक लंबित बिजली कनेक्शन की पेंडिंग को समाप्त करने के लिए एक लाख 45 हजार कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री पशुपालन विकास बोर्ड की घोषणा।
  • 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण। इस साल 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन बांटे जाएंगे।
  • समय पर फसली कर्ज चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा।

गरीबों के लिए

  • एसएसी एसटी एवं टीएसपी फंड को 1000 से बढ़ाकर 1500 करोड़ किया
  • प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बाबा साहेब अंबेडकर ग्राम विकास योजना, इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान
  • प्रदेश में टीएसपी में गोविंद गुरु जनजातीय क्षेत्र विकास योजना शुरू होगी। इस पर 75 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इनमें वन क्षेत्र में सामुदायिक पट्टे वितरित किए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को 25 हजार रुपये का अतिरिक्त अनुदान

युवा

  • राजस्थान में युवाओं के लिए 1 लाख सरकारी नौकरी, 10 लाख जोन क्रिएशन प्राइवेट सेक्टर के लिए
  • -छात्रावासों का मेस भत्ता 500 रुपए बढ़ाया
  • -खेलकूद आवासीय विद्यालयों का मेस भत्ता 4000 रुपए प्रतिमाह किया
  • -8वीं, 10वीं,12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट और तीन साल का इंटरनेट फ्री

महिला

  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए इलाज के लिए पैकेज दिया जाएगा
  • संपूर्ण देश में गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मां वाउचर योजना
  • महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना में लक्ष्य 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख किया
  • 2 लाख नए सेल्फ हेल्प ग्रुप पांच साल में बनाए जाएंगे। इस साल 40 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाएंगे। इन्हें 300 करोड़ रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाएगा।
  • कामकाजी महिलआों के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधा के लिए सहायता
  • संभाग स्तर पर बलिका सैनिक स्कूल स्थापित किए जाएंगे

पाक विस्थापितों को आवास के लिए सहायता

  • एसएसी एसटी एवं टीएसपी फंड को 1000 से बढ़ाकर 1500 करोड़ किया
  • प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बाबा साहेब अंबेडकर ग्राम विकास योजना। इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान
  • प्रदेश में टीएसपी में गोविंद गुरु जनजातीय क्षेत्र विकास योजना शुरू होगी। इस पर 75 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इनमें वन क्षेत्र में सामुदायिक पट्टे वितरित किए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना
  • प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को 25 हजार रुपये अतिरिक्त अनुदान
  • पाक विस्थापितों को आवास के लिए 1 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता

हर जिले में आयुष्मान मॉडल सीएचसी

  • प्रदेश में चिकित्सा सुविधा का विस्तार करने के लिए 27660 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए इलाज के लिए पैकेज दिया जाएगा
  • संपूर्ण देश में गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मां वाउचर योजना

आयुष्मान मॉडल सीएचसी हर जिले में

  • प्रदेशवासियों को बेहतर मेडिकल कंसलटेंसी उपलब्ध करवाने के लिए राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन
  • मिशन में प्रदेशवासियों का पीएचसी स्तर पर स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाया जाएगा
  • 1500 चिकित्सकों व 4 हजार नर्सिंग कर्मियों के पद सृजित होंगे।

चार जातियों के लिए दीया कुमारी के ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बताई चार जातियों युवा, महिला, गरीब वर्ग और किसानों के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट कई ऐलान किए हैं।

वित्त मंत्री दिया कुमारी के राजस्थान बजट भाषण का सीधा प्रसारण यहां देखिए –